Sunday, 26 October 2025

दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा पर तेज़ाब हमला दुर्भाग्यपूर्ण, दोषियों पर सख़्त कार्रवाई करे प्रशासन : अभाविप

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई महाविद्यालय की छात्रा पर महाविद्यालय के बाहर हुए तेज़ाब हमले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय मानती है तथा प्रशासन से इस हमले को अंजाम देने वाले दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग करती है।

अभाविप का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर एवं उसके आसपास इस प्रकार की घटनाएँ छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर चिंता का विषय हैं। अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए परिसर के आसपास सुरक्षा प्रबंधों को सख़्ती से लागू किया जाए, सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए तथा पुलिस गश्त को और सक्रिय किया जाए।

अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा  कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर लक्ष्मीबाई महाविद्यालय के बाहर हुआ एसिड अटैक बेहद भयावह और निंदनीय घटना है। विश्वविद्यालय परिसर, जहाँ महिला सशक्तिकरण की बातें की जाती हैं, वहीं ऐसी घटनाएँ समाज और विश्वविद्यालय दोनों को शर्मसार करने वाली हैं। महाविद्यालय परिसरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में लगातार लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। हम पुलिस से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर, कठोर कार्रवाई की जाए और पीड़ित छात्रा को शीघ्र न्याय मिले। अभाविप छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

इस संदर्भ में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आर्यन मान ने पीड़िता से अस्पताल में मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा  कि यह घटना पूरे छात्र समुदाय को झकझोर देने वाली है। हम दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं कि परिसर एवं कॉलेजों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए और नियमित पुलिस गश्त सुनिश्चित की जाए ताकि छात्राएँ सुरक्षित महसूस कर सकें

No comments:

Post a Comment