Wednesday, 12 November 2025

पीआईओसीसीआई (PIOCCI) की नई शाखा वैश्विक उपस्थिति करेगी सशक्त


नई दिल्ली, 12 नवम्बर। पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PIOCCI) ने अपने नए कार्यालय के उद्घाटन की घोषणा की है। यह कदम भारतीय प्रवासी समुदाय के बीच व्यापारिक सहयोग और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के अपने मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

पीआईओसीसीआई का उद्देश्य भारत और विश्वभर में बसे भारतीय मूल के उद्यमियों, निवेशकों और पेशेवरों के बीच व्यापार, निवेश और साझेदारी के अवसरों को बढ़ावा देना है। यह संगठन एक सेतु के रूप में कार्य करता है, जो वैश्विक भारतीय व्यावसायिक समुदायों को जोड़ता है और भारत में प्रवासी निवेश को प्रोत्साहित करता है।

महासचिव कीर्ति शर्मा ने बताया कि पीआईओसीसीआई के अब 25 से अधिक देशों में सक्रिय चैप्टर हैं, जो इसके तेजी से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को दर्शाते हैं। संगठन ने कई भारतीय और विदेशी व्यावसायिक संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि व्यापारिक सहयोग, ज्ञान-विनिमय और द्विपक्षीय व्यापार को और बढ़ाया जा सके।

नए कार्यालय की स्थापना पीआईओसीसीआई की आर्थिक कूटनीति और भारत की वैश्विक व्यावसायिक उपस्थिति को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह कार्यालय भारतीय मूल के व्यावसायिक नेताओं और नवप्रवर्तकों के बीच संपर्क, उद्यमिता को बढ़ावा देने और भारत के आर्थिक विकास में योगदान देने वाले स्थायी साझेदारी नेटवर्क को मजबूत करेगा।

पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PIOCCI) एक वैश्विक संगठन है जो भारतीय मूल के उद्यमियों, निवेशकों और पेशेवरों को जोड़ने के लिए समर्पित है। अपने व्यापक अंतरराष्ट्रीय चैप्टर नेटवर्क के माध्यम से, पीआईओसीसीआई भारत और भारतीय प्रवासी समुदायों के बीच सहयोग, निवेश और व्यापार को प्रोत्साहित करता है, जिससे समावेशी आर्थिक विकास और वैश्विक साझेदारी को बल मिलता है।

No comments:

Post a Comment